नालंदा: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते अगले आदेश तक के लिए राजगीर स्थित नेचर सफारी को बंद करने का फैसला लिया गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग ने जनता के लिए निर्देश जारी कर दिया है. अगले आदेश तक यहां पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल नेचर सफारी को शुरू किया गया था जिसके बाद बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक इसे देखने के लिए आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: नालंदा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ सैनिटाइजेशन
अगले आदेश तक नेचर सफारी बंद
वैश्विक महामारी कोरोना का असर अब पर्यटन उद्योग पर भी देखा जा रहा है. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में बनाए गए नेचर सफारी को गुरुवार से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. करीब एक माह पूर्व ही इस नेचर सफारी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. ग्लास स्काई ब्रिज इस नेचर सफारी के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. पर्यटकों की भारी भीड़ हो रही थी जिसके कारण कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का भी पालन नहीं हो रहा था.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारी, बनाया जा रहा आइसोलेशन सेंटर
कोरोना के कारण फैसला
कोरोना मामलों को देखते हुए वन विभाग के द्वारा नेचर सफारी को बंद कर दिया गया है और अगले आदेश तक यहां पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. बता दें कि राजगीर में नेचर सफारी को राज्य में पर्यटन के लिहाज से विकसित किया गया है. यहां प्राकृतिक सुंदरता के अलावा पौराणिक महत्व के कई स्तंभ स्थापित हैं. यहां ग्लास स्काई वॉक के साथ ही सस्पेंशन ब्रिज का भी निर्माण किया गया है.