नालंदा: राज्यसभा सांसद और कृभको के चेयरमैन चंद्रपाल सिंह राजधानी में आयोजित सहकारिता महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. सम्मेलन में भाग लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार के कहने पर वो और उनके साथ कई बड़े नेता नालंदा पहुंचे. जहां स्थानीय विधायक और सहकारिता नेता डॉ. जितेंद्र कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह ने कहा कि किसानों के बीच हर साल खाद, बीज उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है. बिहार में कहीं भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसको लिए कृभको, इफको, आईपीएल सहित सभी सरकारी संस्थाओं की ओर से प्रयास जारी है. हालांकि उन्होंने किसानों को कालाबाजारी में खाद बीज आदि मिलने पर कहा कि इस साल बिस्कोमान केंद्रों पर एमआरपी पर किसानों को खाद और बीज उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा. किसानों को बाहर में हो रहे कालाबाजारी को लेकर जागरूक भी किया जाएगा. ताकि कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की जा सके.
![नालंदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-nal-01-nalanda-reached-the-team-of-cooperativ-leaders-pkg-7204813_24022020124122_2402f_00619_539.jpg)
कोऑपरेटिव से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का आह्वान
इसके अलावा चंद्रपाल सिंह ने कहा कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार और सहकारी समितियों का क्या प्रयास होना चाहिए इस पर गहन चर्चा की गई है, लेकिन जब तक सहकारी समितियों को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक किसानों की आमदनी को बढ़ा पाना संभव नहीं होगा. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोऑपरेटिव से जोड़ना होगा. सस्ते ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना होगा. खाद, बीज और पेस्टिसाइड को सही कीमत पर सही मात्रा में उपलब्ध कराना होगा.
किसानों की हरसंभव मदद का आश्वासन
चंद्रपाल सिंह ने सहकारिता समितियों को कहा कि वो हरसंभव किसानों की मदद करें. तभी किसानों की गरीब आर्थिक हालात बदलेगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सहकारी आंदोलन ही किसानों के बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.