नालंदा : नगर पालिका चुनाव के पहले चरण (nalanda municipal election ) का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया है. दूसरे और आखिरी चरण का मतदान होना बाकी है. लेकिन, इससे पहले वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी मुर्गा पार्टी कर रहे हैं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद भी अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में मतदान जारी, लोगों में दिख रहा है उत्साह, देखें VIDEO
मुर्गा पार्टी का आयोजनः बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र की मेयर प्रत्याशी अनिता देवी के पति और प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती के द्वारा कथित रूप से सिटी पैलेस में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया. रसाइया ने बताया कि वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने का इंतजाम किया गया है. नॉनवेज के लिए मुर्गा और मटन बनाया जा रहा है. वेज खाने वालों के लिए पूड़ी, पनीर, मिक्स वेज, मटर पनीर, जीरा राइस का प्रबंध किया गया है.
वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने का इंतजाम है. नॉनवेज के लिए मुर्गा और मटन बनाया जा रहा है. वेज में पूड़ी, पनीर, मिक्स वेज, मटर पनीर, जीरा राईस का प्रबंध किया गया है- राजेश कुमार, बावर्ची
वोटरों को लुभाने की कवायदः बता दें कि नालंदा के मुख्यालय बिहार शरीफ में आगामी 28 दिसंबर को मेयर, उप मेयर, सहित नगर निगम के लिए चुनाव होना है. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के तिकड़म लगा रहे हैं. जिन्होंने गरीबों को कभी नून-रोटी तक नहीं दिया और आज वे वोट के लिए उनकी थाली में मुर्गा परोस रहे हैं. कोरोना काल के अभी कुछ ही महीने हुए हैं और उस वक्त अगर देखा जाए तो कोई गरीब और भूखे को एक वक्त का खाना खाने को पूछना तो दूर घर में दुबके रहते थे. लेकिन आज चुनाव में खड़े समाजसेवी वोटरों को रिझाने के लिए मुर्गा पार्टी करवा रहे हैं.