नालंदा: एक माह तक चलने वाला रमजान समाप्ति की ओर है. ऐसे में सारे मुसलमान अभी से ही ईद की तैयारी में जुट गए हैं. ईद को लेकर पूरे शहर में रौनक छाई हुई है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, युवा सभी खरीदारी में लगे हैं.
लोगों की भीड़ देखते हुए दुकानदारों ने भी स्टॉक बढ़ा लिया है. दुकानें सज गई हैं. तरह-तरह के कपड़े, जूते, इत्र, सवई और नजरानों से बाजार लदा हुआ है. ईद के लिए कोई कपड़े की खरीदारी करता दिख रहा है तो कोई खाने-पीने की खरीदारी में मशगूल है.
दुकानों में दिख रही रौनक
भीषण गर्मी में भी रोजेदार पूरे महीने रोजा रखकर खरीदारी कर रहे हैं. खासकर शाम होते ही बाजारों में रौनक दोगुनी हो जाती है. जो देर रात तक लगी रहती है. स्थानीय दुकानदारों की मानें तो ईद को लेकर डिमांड ज्यादा है. मुस्लिम समुदाय के लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं.
मुस्लिमों में खासा उत्साह
संभावना जताई जा रही है कि इस बार बुधवार यानी 5 जून को ईद मनाया जाना है. ऐसे में पाक रमजान महीने के आखिरी जुमे की नमाज अदा के बाद ईद की तैयारी तेज हो गई है. धूमधाम और हर्षोल्लास से साथ मनाए जाने वाले इस त्योहार के लिये बच्चे, बुजुर्ग और युवा पीढ़ी अपने-अपने तरीके से तैयार हैं.