नालंदाः बिहार के नालांदा जिला (Nalanda District) स्थित बिंद थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीज जमकर गोलीबारी हुई. मामला बिंद थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का है. पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गोलीबारी की घटना हुई है. हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.
इन्हें भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बैंक का एटीएम काटकर 20 लाख की लूट, CCTV को भी किया क्षतिग्रस्त
दो दर्जन से अधिक राउंड दोनों पक्षों ने गोलियां चलायी. अचानक गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण एक घंटे से अधिक समय तक अपने-अपने घरों में दुबके रहे. दोनों तरफ से करीबन एक घंटे से अधिक समय तक रूक-रूक कर गोलियां चलती रहीं. गोलीबारी की जानकारी मिलते ही बिंद, सरमेरा, सारे व जयरामपुर सहित कई थाने की पुलिस ने गांव की घेराबंदी की. लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलते ही दोनों पक्ष के बदमाश फरार हो गए.
इन्हें भी पढ़ें- नालंदा में बाढ़ से बिहारशरीफ-राजगीर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित
ग्रामीणों ने बताया कि खानपुर गांव निवासी धनुकधारी यादव व सरयुग यादव में वर्षों से लड़ाई चलती आ रही है. दोनों पक्षों में पहले झड़प हुई, उसके बाद गोली चलने लगी. दोनों तरफ से दो दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली. पुलिस के लिए धनुकधारी यादव व सरयुग यादव बड़ी चुनौती बनी हुई है.
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में करीब दस राउंड फायरिंग की है. बदमाशों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.