ETV Bharat / state

नालंदा जिलाधिकारी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जिले में चल रहे विकास योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:38 PM IST

डीएम ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
डीएम ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

नालंदा: जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विकास योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने जिले के सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. साथ ही साथ सभी अधिकारियों और कर्मियों को अपने कार्य में सुधार लाने के लिए भी कहा.

डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर किसी भी अनावश्यक रूप से बाहरी व्यक्ति की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर खाता खोलने को कहा है. परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए वाहनों का त्वरित भुगतान करने का निर्देश भी दिया.

नालंदा में विकास योजनाओं की समीक्षा
नालंदा में विकास योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत जिले के 85480 लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. इस योजना से संबंधित 454 आवेदन विभिन्न स्तर पर लंबित है. जिलाधिकारी ने सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

नालंदा: जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विकास योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने जिले के सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. साथ ही साथ सभी अधिकारियों और कर्मियों को अपने कार्य में सुधार लाने के लिए भी कहा.

डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर किसी भी अनावश्यक रूप से बाहरी व्यक्ति की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर खाता खोलने को कहा है. परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए वाहनों का त्वरित भुगतान करने का निर्देश भी दिया.

नालंदा में विकास योजनाओं की समीक्षा
नालंदा में विकास योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत जिले के 85480 लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. इस योजना से संबंधित 454 आवेदन विभिन्न स्तर पर लंबित है. जिलाधिकारी ने सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.