नालंदाः बिहार की पहली बेटी है, जिन्होंने बिहार से केरल साइकिल (Bicycle) से सफर को तय कर एक मिसाल पेश किया है. इस सफर का मुख्य उद्देश्य ग्रीन इंडिया पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़ा है. इस मुहिम में अर्पणा के मार्गदर्शन में उत्पल कांत कुशवाहा ने भी इस मुकाम को हासिल किया.
यह भी पढ़ें- साइक्लिंग में रिकॉर्ड बनाने वाले दिव्यांग खिलाड़ी जलालुद्दीन से मंत्री महेश्वर हजारी ने की मुलाकात
दोनों साइकिलिंग एथलीट ने इस अभियान की शुरुआत बिहार शरीफ से शुरू किया. जो 28वें दिन 3306 किलोमीटर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु सफर तय कर केरल पहुंच गए.
3306 किलोमीटर का सफर तय करना बहुत ही कठिन काम था. लेकिन अर्पणा सिन्हा एवं उत्पल कांत ने इसे आसानी से यह सिद्ध कर दिया कि अगर मन में कुछ ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं है.
बता दें कि अर्पणा सिन्हा ने विगत वर्ष पर्वतारोही बनकर भी जिला एवं राज्य को गौरवान्वित किया है. साथ ही अर्पणा ने 2011 से स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है. वह अभी तक कई उपलब्धियां को हासिल करते हुए 60 से अधिक पदक अपने नाम कर चुकी है.
पदकों में कराटे, खो-खो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स शामिल है. इस मौके पर अर्चना सिन्हा के बिहार की पावन धरती पर कदम रखते ही रेलवे स्टेशन पर अर्पणा की मां और उनके सहयोगियों ने बिहार शरीफ के रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- Etv भारत से ज्योति ने बताई अपनी ख्वाहिश, CM नीतीश को भी बोला- Thank you