नालंदा: जिले में अपराधियों का तांडव काफी बढ़ गया है. जिले में हर छोटी बातों को लेकर गोलीबारी, हत्या, छिनतई और लूट जैसी घटना आम बात हो गई है. ताजा मामला वेन थाना क्षेत्र के छोटी आट के पास की है. ताड़ी बेचने और पीने के विवाद में अपराधियों ने वृद्ध किशोर चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के दौरान मृतक का पुत्र वहीं मौजूद था मगर वह अपराधियों के पिस्टल के भय से कुछ नहीं किया.
गौरतलब है कि किशोरी चौधरी रोजाना की तरह छोटी आट चिमनी भट्टा के समीप ताड़ी बेच रहा था. इसी दौरान रवि महतो अपने गुर्गों के साथ दुकान पर पहुंचा और ताड़ी उतारने के दौरान हुए विवाद को लेकर मार-पीट करने लगा. उसने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए 2 राउंड फायरिंग भी की.
पुलिस कर रही कार्रवाई
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल रवि महतो को गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.