नालंदाः बिहार के नालंदा में मंगलवार को बिहार शरीफ नगर निगम ने अतिक्रमण (Removed Encroachment In Nalanda) हटाया. बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित अस्पताल चौक पर फुटकर दुकानदारों को नगर निगम के कर्मियों ने बल पूर्वक हटाया गया, जिससे फुटकर विक्रेताओं में काफी आक्रोश देखा गया. नगर निगम के कर्मियों और दुकानदारों के बीच कहासुनी भी हुई. दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः स्मार्ट सिटी के तहत बिहार शरीफ में जल्द शुरू होगा 100 करोड़ की योजनाओं पर काम- नगर आयुक्त
वसूली का आरोपः अतिक्रमण हटाने को लेकर फुटकर दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम का कर्मी आकर हम लोगों से पैसा लेता है, फिर भी हम लोगों को हटाया जा रहा है. शुरू से आख़िर तक यहीं पर काम करते आए हैं अब कहां जाएंगे. जब तक जिला प्रशासन हमारे लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती हमलोग यहीं रहेंगे. नगर निगम के पास वेंडिंग जोन के लिए फंड आ गया है लेकिन अब तक निर्माण नहीं हो पाया. कहा कि कमाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या ?'
स्मार्ट सिटी का चल रहा कामः आपको बता दें कि बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. इसको लेकर विगत वर्षों से काम चल रहा है. जिससे कि जाम जैसी समस्याओं से राहगीरों को निजात मिलेगी. वहीं नगर निगम के अधिकारियों के कहना है कि स्मार्ट सिटी के काम को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जल्द ही वेंडिंग जोन बनाया जाएगा.