नालंदा: जिले में शीतलहर के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था शुरू की गई है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर निगम द्वारा अलाव जलाने का काम किया जा रहा है ताकि लोग ठंड से बच सके.
नगर निगम द्वारा बिहार शरीफ शहर के अंबेर, अस्पताल चौराहा, भराव पर, सोहसराय, रामचंद्रपुर कारगिल पार्क सहित अन्य चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. यह काम नगर निगम द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है. शाम होते ही नगर निगम के कर्मी अलाव जलाने का काम करते हैं ताकि जरूरतमंद अलाव का सहारा ले सके.
अलाव की व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. खासकर रिक्शा, ठेला चालक सहित वैसे जो सड़कों पर अपना जीवन गुजरते हैं, उन लोगों के लिए अलाव जीवनदायनी का काम कर रही है. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नगर निगम द्वारा की जाने वाले अलाव की व्यवस्था नाकाफी है. उनका कहना है कि अधिक संख्या में अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके.