नालंदा: इस दुनियां में कई लोग ऐसे भी हैं, जो समाज के लिए जीते हैं. दूसरों के दुःख में उसकी मदद करते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा नगरनौसा प्रखंड के भूतहाखार पंचायत में देखने को मिला. जहां पंचायत की मुखिया ममता देवी की ओर से लॉकडाउन में हरेक दिन गरीब असहाय लोगों को भोजन करवाया जा रहा है.
बता दें देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही मुखिया ममता देवी रोजाना प्रसडीहा हाई स्कूल प्ररिसर में सुबह-शाम गरीब असहाय लोगों को भर पेट भोजन करवा रही है. वो हरेक दिन करीब 1500 लोगों को खाना खिलाती है. इस खाना खिलाने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाता है.
लॉकडाउन के लागू रहने तक करेंगी मानवता की सेवा
मुखिया ममता देवी ने कहा कि जब उनकी ओर से अपने पंचायत में कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क, सेनेटाइजर और साबुन का वितरण किया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने अपनी भूख की समस्या के बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की बात पर अमल करते हुए 9 अप्रैल से लगातार सुबह और शाम पंद्रह सौ लोगों को नि:शुल्क भोजन कराने का बीड़ा उठाया. अभी तक इसमें कोई सरकारी सहायता मुहैया नहीं कराई गई है. ममता देवी अपनी निजी खर्च से ही पंचायत के लोगों के बीच खुद खाना परोस कर लोगों को खिला रही हैं. उन्होंने बताया कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इसी तरह से वो लोगों की सेवा करती रहेंगी.