नालंदा(परबलपुर): जमशेदपुर के पुलिस लाइन कार्यालय में कार्यरत दारोगा रतन पांडेय ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. आत्महत्या की खबर के बाद से उनके पैतृक गांव नालंदा के परबलपुर थाना के हरिपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
बताया जाता है कि दारोगा रतन पांडेय(26) बाल सुधा पांडेय के पुत्र थे. रतन पांडेय पुलिस सेवा में सबसे पहले सिपाही के पद पर कार्यरत थे और इसके बाद वह एएसआई बनें. वर्तमान में वह जमशेदपुर पुलिस लाइन में जीपी कार्यालय में काम कर रहे थे. करीब दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी.
परबलपुर थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
परबलपुर थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह ने बताया कि एएसआई रतन पांडेय की शादी के दौरान गोतिया के बीच मारपीट हुई थी. तब रतन पांडेय बीच बचाव करने गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी अवस्था में ही उन्होंने मंडप में बैठकर शादी की थी. इस संबंध में परबलपुर थाने में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
गांव में मातम का माहौल
दारोगा की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं. बताया जाता है कि दारोगा रतन पांडेय काफी शांत स्वभाव के थे. यह काफी उम्दा खिलाड़ी थे. रेलवे की ओर से क्रिकेट खेलने की वजह से खेल कोटा से ही उनकी बहाली पुलिस में हुई थी.