नालंदाः दक्षिण अमेरिका के अकोंकागुआ की चोटी पर तिरंगा फहराने वाली देश की प्रथम महिला माउंटेन वूमेन मिताली बनी. उनके घर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर बिहार शरीफ के नालंदा महिला कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नालंदा महिला कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मिताली काफी प्रसन्न दिखी और कहा कि उनका यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया कदम है. उनके इस कदम से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगा.
देश की प्रथम महिला माउंटेन वूमेन बनी मिताली
मिताली की सफलता आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने बिहार ही नहीं सभी युवा वर्ग को एक संदेश देने का काम किया है, जो भी उनके सपने हैं उस सपने को पूरा करने के लिए पूरे लगन और धैर्य रखकर करें, उन्हें मुकाम जरूर हासिल होगा. मिताली ने बताया कि उनकी सफलता के बाद कई अभिभावकों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें बधाई देने के साथ-साथ अपनी बच्चियों के लिए रास्ता बताने की बात कही, ताकि उनकी तरह ही बिहार की अन्य बेटियां भी एक मुकाम हासिल कर सकें.
मिताली का अगला लक्ष्य एवरेस्ट फतह
मिताली ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य एवरेस्ट फतह करना है. इसके लिए उसने प्रपोजल भी समिट कर दिया गया है. सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए निकल पड़ेगी.
मिताली की सफलता से पूरा नालंदा हो रहा गौरवान्वित
मिताली की सफलता से आज पूरा नालंदा गौरवान्वित महसूस कर रहा है. महिला कॉलेज में कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य प्राध्यापको की ओर से मिताली को बुके देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कॉलेज की अन्य छात्राओं ने भी मिताली से मुलाकात कर कई टिप्स लिए.