ETV Bharat / state

BJP CM face in Bihar: 'CM फेस को लेकर BJP बेवजह परेशान, जनता उन्हें देखना नहीं चाहती'- विजय चौधरी - Vijay Chowdhary attacked Samrat Chowdhary

बेगूसराय सांसद गिरिराज के सम्राट चौधरी को बिहार का मुख्यमंत्री फेस घोषित करने पर जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग तब तय करेंगे जब बिहार के लोग उन्हें मौका देंगे. भाजपा के लोग मुगालते में जी रहे हैं. हमें पता है कि बिहार की बिहार की जनता भाजपा को यहां देखना नहीं चाहती है. पढ़ें पूरी खबर

नालंदा सर्किट हाउस में वित्त मंत्री विजय चौधरी
नालंदा सर्किट हाउस में वित्त मंत्री विजय चौधरी
author img

By

Published : May 3, 2023, 4:29 PM IST

नालंदा सर्किट हाउस में वित्त मंत्री विजय चौधरी

नालंदा: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह द्वारा सम्राट चौधरी को बिहार का मुख्यमंत्री फेस घोषित किया है. इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तंज (Minister Vijay Chaudhary taunt in Nalanda) कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग तब तय करेंगे जब बिहार के लोग उन्हें मौका देंगे. भाजपा के लोग मुगालते में जी रहे हैं. नेता लोग नाम तय करने के लिए अनावश्यक रूप से परेशान हो रहे हैं. हमें पता है कि बिहार की जनता भाजपा को देखना भी नहीं चाहती है.

ये भी पढ़ें: BJP Leader Sushil Modi पर मंत्री विजय चौधरी का निशाना- 'केवल बयानबाजी करते हैं सुशील मोदी'

महागठबंधन की सरकार न्याय पर विश्वास रखती है: दरअसल जदयू के वित्त मंत्री विजय चौधरी बुधवार को नालंदा पहुंचे. नालंदा के सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि सासाराम और बिहार शरीफ हिंसा की जांच चल रही है. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध दंडनात्मक कार्रवाई की जा रही है. महागठबंधन की सरकार न्याय पर विश्वास रखती है. किसी को फंसने और फंसाने का कार्य नहीं करती है. इस मामले में अपने मन से एक तरफा किसी को निर्दोष या दोषी साबित नहीं करना चाहिए.

"भाजपा बेवजह बिहार के मुख्यमंत्री चेहरा के लिए अपनी शक्ति को बर्बाद कर रही है. हम लोगों को पता है कि बिहार की जनता बीजेपी को मौका नहीं देने वाली है. नेता लोग नाम तय करने के लिए अनावश्यक रूप से परेशान हो रहे हैं. यहां तो बिहार की जनता भाजपा को देखना भी नहीं चाहती है." -विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री

नालंदा से चुनाव लड़ने का सीएम लेंगे फैसला:नालंदा लोकसभा सीट से जेडीयू के लोकसभा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश के सवाल पर जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सांसद यहीं पर मौजूद हैं. उन्होंने उदारता दिखाते हुए कहा है. ऐसी कोई बात नहीं है और न ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. ये तो नालंदा के सांसद ने आफर दिया है. इस पर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फैसला लेंगे. अभी तक तो मुख्यमंत्री के लोकसभा चुनाव लड़ने की बात आयी नहीं है.

नालंदा सर्किट हाउस में वित्त मंत्री विजय चौधरी

नालंदा: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह द्वारा सम्राट चौधरी को बिहार का मुख्यमंत्री फेस घोषित किया है. इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तंज (Minister Vijay Chaudhary taunt in Nalanda) कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग तब तय करेंगे जब बिहार के लोग उन्हें मौका देंगे. भाजपा के लोग मुगालते में जी रहे हैं. नेता लोग नाम तय करने के लिए अनावश्यक रूप से परेशान हो रहे हैं. हमें पता है कि बिहार की जनता भाजपा को देखना भी नहीं चाहती है.

ये भी पढ़ें: BJP Leader Sushil Modi पर मंत्री विजय चौधरी का निशाना- 'केवल बयानबाजी करते हैं सुशील मोदी'

महागठबंधन की सरकार न्याय पर विश्वास रखती है: दरअसल जदयू के वित्त मंत्री विजय चौधरी बुधवार को नालंदा पहुंचे. नालंदा के सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि सासाराम और बिहार शरीफ हिंसा की जांच चल रही है. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध दंडनात्मक कार्रवाई की जा रही है. महागठबंधन की सरकार न्याय पर विश्वास रखती है. किसी को फंसने और फंसाने का कार्य नहीं करती है. इस मामले में अपने मन से एक तरफा किसी को निर्दोष या दोषी साबित नहीं करना चाहिए.

"भाजपा बेवजह बिहार के मुख्यमंत्री चेहरा के लिए अपनी शक्ति को बर्बाद कर रही है. हम लोगों को पता है कि बिहार की जनता बीजेपी को मौका नहीं देने वाली है. नेता लोग नाम तय करने के लिए अनावश्यक रूप से परेशान हो रहे हैं. यहां तो बिहार की जनता भाजपा को देखना भी नहीं चाहती है." -विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री

नालंदा से चुनाव लड़ने का सीएम लेंगे फैसला:नालंदा लोकसभा सीट से जेडीयू के लोकसभा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश के सवाल पर जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सांसद यहीं पर मौजूद हैं. उन्होंने उदारता दिखाते हुए कहा है. ऐसी कोई बात नहीं है और न ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. ये तो नालंदा के सांसद ने आफर दिया है. इस पर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फैसला लेंगे. अभी तक तो मुख्यमंत्री के लोकसभा चुनाव लड़ने की बात आयी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.