नालंदाः बीड़ी श्रमिकों के बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ के बियाबानी में बीड़ी श्रमिक अस्पताल बनाया गया था. जिसका शुभारंभ 2004 में रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने किया था. इस अस्पताल का निर्माण गरीब बीड़ी श्रमिकों के इलाज के लिए किया गया था. लेकिन अब यह अस्पताल खुद बीमार हो चुका है.
'बिहार शरीफ में खोला गया बीड़ी श्रमिक अस्पताल'
बिहार शरीफ में बीड़ी श्रमिकों की अच्छी तादाद होने के कारण यहां बीड़ी श्रमिक अस्पताल खोला गया था, ताकि श्रमिकों को इलाज के लिए पटना या अन्य स्थानों पर जाना नहीं पड़े. उन्हें बिहार शरीफ में ही समुचित इलाज मिल सके, फिलहाल स्थिति यह है कि इसका भवन तो बना हुआ है, लेकिन संसाधन कुछ भी नहीं है. एक दो डॉक्टर आते हैं और मरीजों को ओपीडी सेवा देने के बाद वापस लौट जाते हैं.
'संसदीय कार्य मंत्री ने जताई नाराजगी'
वहीं बिहार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बीड़ी श्रमिक अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अस्पताल हम लोगों की धरोहर है. इसे बचाने के लिए हम लोगों को प्रयास करना होगा. केंद्रीय श्रम संसाधन विभाग के अधीन इस अस्पताल को लेकर विभाग की अनदेखी पर मंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि वे शीघ्र ही इस मामले को लेकर भारत सरकार के मंत्री से मुलाकात करेंगे और इसकी अव्यवस्था को दूर कराने का काम करेंगे.