ETV Bharat / state

Lockdown का उल्लंघन कर प्रवासी मजदूर पहुंच रहे घर, प्रशासन ने नहीं कराई जांच - coronavirus latest update

पूरे देश में लॉक डाउन के बावजूद कई मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को 11 मजदूर कानपुर से अपने घर नालंदा पहुंचे.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:04 PM IST

नालंदा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डॉउन है. इसके बावजूद लॉक डाउन का उल्लंघन कर प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. बिना किसी जांच के मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंच जा रहे हैं. जिन्हें रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब हो रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर से सोमवार को 11 मजदूर बिहार शरीफ पहुंचे. जो शेखपुरा के बरबीघा स्थित अपने गांव तोइगढ़ जा रहे थे.

कानपुर में करते थे काम
मजदूरों ने बताया कि वे लोग अपने गांव से काम करने कानपुर गए थे. वहां उन लोगों को एक पंखा का मोटर बनाने की कंपनी में काम मिल गया. कुछ दिनों तक उन्होंने वहां काम किया. इसी बीच कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉक डाउन हो गया. जिसके बाद कंपनी ने सभी को जाने के लिए कह दिया.

मजदूरों को कुछ पैसा दिया गया. वहीं कुछ पैसा कंपनी ने अपने पास रख लिया. कुछ दिन तक यह लोग वहीं रहे. लेकिन जब पैसा खत्म होने लगा तो घर लौटना पड़ा.

प्रशासन ने नहीं कराई जांच
मजदूरों ने बताया कि इस दौरान कभी पैदल तो कभी ट्रक या अन्य गाड़ी का सहारा लिया. हालांकि रास्ते में वाहन चालक उनकी मदद नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर प्रशासन की नजर उन लोगों पर पड़ी. लेकिन उनकी जांच नहीं कराई गई.

प्रशासन की ओर से स्पष्ट कहा गया कि जिस गांव में जा रहे हो, वहीं तुम लोगों का जांच किया जाएगा. लॉक डाउन में प्रवासी मजदूर आसानी से अपने घर वापस पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोक पाना प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती है.

नालंदा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डॉउन है. इसके बावजूद लॉक डाउन का उल्लंघन कर प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. बिना किसी जांच के मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंच जा रहे हैं. जिन्हें रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब हो रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर से सोमवार को 11 मजदूर बिहार शरीफ पहुंचे. जो शेखपुरा के बरबीघा स्थित अपने गांव तोइगढ़ जा रहे थे.

कानपुर में करते थे काम
मजदूरों ने बताया कि वे लोग अपने गांव से काम करने कानपुर गए थे. वहां उन लोगों को एक पंखा का मोटर बनाने की कंपनी में काम मिल गया. कुछ दिनों तक उन्होंने वहां काम किया. इसी बीच कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉक डाउन हो गया. जिसके बाद कंपनी ने सभी को जाने के लिए कह दिया.

मजदूरों को कुछ पैसा दिया गया. वहीं कुछ पैसा कंपनी ने अपने पास रख लिया. कुछ दिन तक यह लोग वहीं रहे. लेकिन जब पैसा खत्म होने लगा तो घर लौटना पड़ा.

प्रशासन ने नहीं कराई जांच
मजदूरों ने बताया कि इस दौरान कभी पैदल तो कभी ट्रक या अन्य गाड़ी का सहारा लिया. हालांकि रास्ते में वाहन चालक उनकी मदद नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर प्रशासन की नजर उन लोगों पर पड़ी. लेकिन उनकी जांच नहीं कराई गई.

प्रशासन की ओर से स्पष्ट कहा गया कि जिस गांव में जा रहे हो, वहीं तुम लोगों का जांच किया जाएगा. लॉक डाउन में प्रवासी मजदूर आसानी से अपने घर वापस पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोक पाना प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.