नालंदा : जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए इस पर रोक लगाने के लिए एक अहम बैठक हुई. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए. जिसमें दुर्घटना प्रवण स्थल को चिन्हित करने का निर्णय लिया गया. उन स्थलों पर सुरक्षित यातायात के लिए जेबरा क्रॉसिंग और अन्य संकेत चिन्ह लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा सम्मानित
वहीं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित मदद पहुंचाने वाले आम लोगों, कर्मियों या पदाधिकारियों को चिन्हित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. समाज के ऐसे लोगों को आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई की समीक्षा में पाया गया कि कुछ विभागों द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया. विभिन्न सड़कों के किनारे लाइन मार्किंग का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही संकेत चिन्ह लगाने का कार्य अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया.
सेफ्टी ऑडिट कराने का दिया गया निर्देश
ग्रामीण कार्य विभाग को भी अपने अधीन सड़कों पर विधिवत संकेत चिन्ह लगाने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया और दुर्घटना स्थल की तकनीकी सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया. वहीं सेफ्टी ऑडिट के आधार पर तकनीकी दृष्टिकोण से सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने को कहा गया है. ऐसे सभी ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा से संबंधित पर्याप्त संकेत लगाने का निर्देश दिया गया है. नई सड़कों के निर्माण के साथ ही संकेत लगाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया है.
जागरूकता अभियान चलाने का दिया गया निर्देश
इसके साथ ही सभी मुख्य मार्गों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में दुर्घटना में घायल व्यक्ति के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई है. सदर अस्पताल बिहारशरीफ में आईसीयू की स्थापना के लिए जिलाधिकारी ने कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट को सुनिश्चित करने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने की कार्रवाई की जाएगी. और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही जीवन रक्षक संस्था के माध्यम से भी आवश्यक सहयोग लेने का निर्देश दिया गया.