नालंदा: बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में शुक्रवार को खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने किया. कार्यशाला में जिलाधिकारी ने टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया. साथ ही, अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने की बात कही.
WHO कर रहा सर्विलांस
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि खसरा रूबेला बीमारी बच्चों और गर्भवती माताओं को खासकर होती है. इस बीमारी का दूसरा रूप जर्मन रूबेला के नाम से जाना जाता है. इससे बचने के लिए बच्चों को इसका टीका देना जरूरी है. साथ ही, इस बीमारी के नियंत्रण के लिए सर्विलांस की जरूरत है जो कि डब्ल्यूएचओ की ओर से शुरू किया जा रहा है.
टीकाकरण का नहीं है कोई दुष्प्रभाव
जिलाधिकारी ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. जैसे पोलियो अभियान घर-घर तक प्रचलित हुआ था. उन्होंने टीके के बारे कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. जिलाधिकारी का मानना है कि टीकाकरण के प्रति जो धारणा है, उसे बदलने की जरूरत है. उन्हें यह बताना होगा कि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है.