नालंदा: लॉकडाउन में केंद्र सरकार की पहल के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासियों का आगमन जारी है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दादरी से प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से उतरते ही सभी श्रमिकों को सेनेटाइज किया गया. फिर स्टेशन पर सभी आगंतुकों को भोजन दिया गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 3:30 घंटे विलंब से बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची. घर वापसी के बाद श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन में पैसे खत्म हो जाने के कारण पिछले दो महिने में काफी परेशानी हुई. बिहारशरीफ निवासी अनीता देवी ने बताया कि वो यूपी के गौतम बुद्ध नगर में रहती थी. लॉकडाउन के बाद मकान मालिक किराये के लिए परेशान करने लगा. वहीं लॉकडाउन के कारण आमदनी का कोई स्रोत नहीं था. उन्होंने मकान मालिक द्वारा किराए मांगे जाने की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मदद करने के बजाय उन्हें किराया देने को कहा. इसके बाद अनीता देवी पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़ी.
समय अनुकूल रहा तो फिर जाएंगे वापस
वहीं उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से प्रवासियों के लिए चलाई जा रही ट्रेन की सुविधा से लोगों को काफी मदद मिल रही है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वो दादरी से बिहारशरीफ पहुंची. वहीं कुछ श्रमिकों ने कहा कि सरकार की तरफ से अगर अपने प्रदेश में ही रोजगार की व्यवस्था की जाती है तो हम इस तरफ बाहर नहीं भटकते. अगर समय अनुकूल होगा तो काम धंधे के लिए फिर से वापस लौटेंगे.