नालंदा: दुर्गा पूजा (durga pooja 2022) की वजह से सूबे का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर तरफ पूजा पाठ हाे रहा है. रविवार शाम काे बीजेपी सांसद सह भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी और भोजपुरी अभिनेत्री शुभी शर्मा नालंदा पहुंचे. मनोज तिवारी और शुभी ने दीपनगर के चौक बाजार स्थित मां मनोकामना सिद्धि मंदिर में मां दुर्गा की पूजा की (Manoj Tiwari and Sudhi Sharma worship in Nalanda). इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां का पट खुलने के मौके पर गांव के प्रधान विजय कुमार ने निमंत्रण दिया था.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने हिलसा के महाकाली मंदिर में की पूजा, नीतीश काे बताया ईमानदार व्यक्ति
मां दुर्गा के भक्त हैं: मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता देश के प्रधान हैं. हम भी दिल्ली के प्रधान रह चुके हैं. इसलिए गांव के प्रधान के कहने पर और माता का बुलावा पर हम उनसे आर्शीवचन लेने के लिए आए हैं. उन्हाेंने कहा कि पूरे देश में नवरात्र की धूम मची हुई है. हर जगह शेरावाली के जयकारे लग रहे हैं. हम जब भोजपुरी कलाकार न होकर जब गाना गाते थे तभी से मां दुर्गा के भक्त हैं. आज भी हम माता को सच्चे हृदय से मानते हैं.
मनोज तिवारी को देखने के लिए लगी भीड़ः मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी कृपा से ही आज कलाकार से सांसद बने हैं. जीवनभर सभी लोगों का सदा आभारी रहेगें. मनोज तिवारी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पंडाल में उमड़ पड़ी. हर कोई उनका एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे. पूजा अर्चना के बाद मुखिया विजय कुमार द्वारा माता का चुनरी पहना कर अभिनदंन किया गया. इसके साथ ही वे वास्तु बिहार में बसे लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना.
"देश में नवरात्र की धूम मची हुई है. हर जगह शेरावाली के जयकारे लग रहे हैं. हम भोजपुरी कलाकार न होकर जब गाना गाते थे तभी से मां दुर्गा के भक्त हैं. आज भी हम माता को सच्चे हृदय से मानते हैं. उनकी कृपा से ही आज कलाकार से सांसद बने हैं".-मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी