नालंदा: बिहार के नालंदा में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या (Murder in Nalanda) कर दी गई है. व्यक्ति को अपराधियों ने पहले गोलियों से छलनी कर दिया. उनकी हैवानियत यहीं नहीं रूकी इसके बाद उन्होंने व्यक्ति के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना सिलाव थाना क्षेत्र के भूई गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान भुई गांव निवासी रामदेव चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र राम खेलावण चौधरी के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
पढ़ें-Nalanda Crime News: नालंदा में JDU नेता की हत्या, घर से बुलाकर किया गोलियों से छलनी
बाइक सवार अपराधियों ने की हत्या: घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवक अहले सुबह घर से कुछ काम के लिए निकला था तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पहले उसे तीन गोली मारी गई फिर ताड़ काटने वाले हथियार से व्यक्ति का गर्दन काट दिया गया. घटना सिलाव थाना बथानी पुल के पास हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई है और आगे की जांच में जुट गई है.
ताड़ी का कारोबार को लेकर था विवाद: घटना के संबंध में मृतक के पुत्र नीतीश चौधरी ने बताया कि पिता मसूरी काटकर रखने को कहा और वह ताड़ छाठने चले गए. 10 मिनट के बाद ही स्थानीय ने बताया कि आपके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और गला को हंसुली से रेत दिया गया है. उसने बताया कि पिता ताड़ी का कारोबार करते थे, 6 माह पूर्व भी उसी को लेकर विवाद हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने उसी के खुन्नस में व्यक्ति की हत्या की है. मामले में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की गोलियों से भुनकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, पुलिस जांच कर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी.
"पिता मसूरी काटकर रखने को कहा और वह ताड़ छाठने चले गए. 10 मिनट के बाद ही स्थानीय ने बताया कि आपके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और गला को हंसुली से रेत दिया गया है. पिता ताड़ी का कारोबार करते थे, 6 माह पूर्व भी उसी को लेकर विवाद हुआ था."-मृतक का पुत्र
"एक व्यक्ति की गोलियों से भुनकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, पुलिस जांच कर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी."-प्रदीप कुमार, डीएसपी, राजगीर