नालंदाः जिले में एक अधेड़ की मौत हो गई. मामला बिंद थाना क्षेत्र इलाके के मीराचक गांव का है. जहां अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान अजीत राउत के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
शराब और गांजा का सेवन
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अजीत राउत की पत्नी की मौत तीन साल पहले हो गयी थी. जिसके बाद वह अक्सर शराब और गांजा का सेवन करने लगा था. मृतक के चार बेटे हैं सभी दिल्ली में रहकर काम करते हैं. वहीं, उसके महीने का खर्चा भी देते थे.
जांच में जुटी पुलिस
लॉक डाउन के दौरान काम बंद हो जाने के कारण अजीत राउत के बेटे अपने पिता को महीने का खर्चा नहीं दे रहे थे. जिससे तनाव में आकर अजीत ने जहरीला पदार्थ खाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अजीत के परिजनों को उसकी की मौत की खबर फोन से दे दी गई है.