ETV Bharat / state

नालंदा में रिटायर्ड क्लर्क से साढ़े पांच लाख की लूट, अपराधियों के भागने का CCTV फुटेज आया सामने - हिलसा थाना क्षेत्र

बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा (Crime In Bihar) हुआ है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते रहते हैं. इसी बीच नालंदा में रिटायर्ड क्लर्क से उच्चाकों ने 5.50 लाख रुपया लूट (Loot In Nalanda ) लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में साढ़े 5 लाख रुपए से छिनतई
नालंदा में साढ़े 5 लाख रुपए की छिनतई
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:48 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहे रिटायर्ड क्लर्क से दिनदहाड़े 5.50 लाख रुपया लूट (Loot In Nalanda From Retired Clerk) लिया. आंखों के सामने अपराधियों ने थैला काटकर रुपया लेकर फरार हो गये. ये वारदात हिलसा थाना क्षेत्र (Hilsa Police Station In Nalanda) योगीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. पीड़ित रिटायर्ड क्लर्क सिद्धनाथ प्रसाद रूप से चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआरा छक्कन टोला के निवासी हैं. वे स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

"बेटी की शादी तय हुआ है. शादी में उपहार देने के लिए पत्नी निर्मला देवी के साथ हिलसा शहर के योगीपुर मोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पत्नी के खाता से पांच लाख और खुद के खाता से पचास हजार रुपया निकासी कर थैला में रख लिया. उसके बाद दोनों पैदल चलकर योगीपुर रेलवे कौसिंग के समीप स्टैंड पहुंचे और घर जाने के लिए एक ऑटो पर बैठ गए. ऑटो पर बैठने के बाद दो अज्ञात व्यक्ति आय और दोनों तरफ से बैठ गया. कुछ देर बैठने के बाद ऑटो चालक ने दोनों अज्ञात व्यक्ति को बोला कि आप दोनों आगे आकर बैठ जाइए जगह पड़ा हुआ है. इतना कहने पर दोनों व्यक्ति उतर कर जाने लगा उसके बाद जब थैला उठाया तो पैसा गायब होने का आभास हुआ."- सिद्धनाथ प्रसाद, पीड़ित

आंखों के सामने भागे अपराधीः थैला कटा हुआ देख दंग रह गए. थैला में रखे साढ़े पांच लाख रुपया लेकर दोनों व्यक्ति चंपत हो गया. इसके बाद पति-पत्नी दोनों शोर मचाने लगे, जहां लोगों की भीड़ जुट गई. लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले बदमाश कोर्ट के रास्ते मौके से भाग निकाले. स्थाल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं, हिलसा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि घटना के सम्बंध में आवेदन मिला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में लूट की साजिश रचते दो अपराधी और चोरी का सामान खरीदने वाला ज्वेलर गिरफ्तार

नालंदाः बिहार के नालंदा में बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहे रिटायर्ड क्लर्क से दिनदहाड़े 5.50 लाख रुपया लूट (Loot In Nalanda From Retired Clerk) लिया. आंखों के सामने अपराधियों ने थैला काटकर रुपया लेकर फरार हो गये. ये वारदात हिलसा थाना क्षेत्र (Hilsa Police Station In Nalanda) योगीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. पीड़ित रिटायर्ड क्लर्क सिद्धनाथ प्रसाद रूप से चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआरा छक्कन टोला के निवासी हैं. वे स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

"बेटी की शादी तय हुआ है. शादी में उपहार देने के लिए पत्नी निर्मला देवी के साथ हिलसा शहर के योगीपुर मोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पत्नी के खाता से पांच लाख और खुद के खाता से पचास हजार रुपया निकासी कर थैला में रख लिया. उसके बाद दोनों पैदल चलकर योगीपुर रेलवे कौसिंग के समीप स्टैंड पहुंचे और घर जाने के लिए एक ऑटो पर बैठ गए. ऑटो पर बैठने के बाद दो अज्ञात व्यक्ति आय और दोनों तरफ से बैठ गया. कुछ देर बैठने के बाद ऑटो चालक ने दोनों अज्ञात व्यक्ति को बोला कि आप दोनों आगे आकर बैठ जाइए जगह पड़ा हुआ है. इतना कहने पर दोनों व्यक्ति उतर कर जाने लगा उसके बाद जब थैला उठाया तो पैसा गायब होने का आभास हुआ."- सिद्धनाथ प्रसाद, पीड़ित

आंखों के सामने भागे अपराधीः थैला कटा हुआ देख दंग रह गए. थैला में रखे साढ़े पांच लाख रुपया लेकर दोनों व्यक्ति चंपत हो गया. इसके बाद पति-पत्नी दोनों शोर मचाने लगे, जहां लोगों की भीड़ जुट गई. लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले बदमाश कोर्ट के रास्ते मौके से भाग निकाले. स्थाल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं, हिलसा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि घटना के सम्बंध में आवेदन मिला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में लूट की साजिश रचते दो अपराधी और चोरी का सामान खरीदने वाला ज्वेलर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.