नालंदा : बिहार के नालंदा में मजदूर का दिनदहाड़े अपहरण (Nalanda Crime News) हो गया. अगर सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद ना होती तो शायद ये मामला भी पकड़ में ना आता. परिजनों ने इसी फुटेज के आधार पर सकुशल अपराधियों के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि आरोपी ने हत्या की नीयत से अगवा (kidnapping for Murder in Nalanda ) किया है. 5 महीने पहले आरोपी के पत्नी की हत्या हो गई थी जिसका प्रतिशोध लेने के लिए आरोपी ने ये कदम उठाया है. पूरा मामला नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- भाई की साली से इश्क लड़ा रहा था युवक, गांव वालों ने साथ में देखा तो मंदिर में करा दी शादी
हत्या की नीयत से अपहरण : इस मामले में अगवा मजदूर के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने हत्या का बदला (kidnapping with intent to kill) लेने के लिए उनके पति को अगवा किया है. सीसीटीवी में दिख रहे दो बदमाश एक मजदूर के पास आकर खड़े होते हैं. फिर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भागने पर ईंट तान रहे हैं. फिर वहां से उसे उठा ले जाते हैं. इसी फुटेज के आधार पर परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने कहा कि अगर देर हुई तो अनहोनी भी हो सकती है.
'5-6 महीने पहले जमीन विवाद में शर्मा यादव की पत्नी की हत्या हुई थी. शर्मा यादव अपने बेटे संतोष यादव के साथ मिलकर हत्या की नीयत से मेरे पति (सत्येंद्र यादव) का अपहरण कर लिया है. अगर देर हुई तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है': अपहृत के परिजन
फिलहाल इस मामले में अभी तक सोहसराय थाना क्षेत्र की पुलिस भी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. जबकि पुलिस के पास सबूत भी है. सीसीटीवी फुटेज भी है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. देखना ये है कि पुलिस सत्येन्द्र यादव को कब तक सकुशल छुड़ा पाती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP