ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जान गंवाने वाले CRPF जवान के परिजनों से मिले कुशवाहा, बोले- मिले शहीद का दर्जा

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 3:23 PM IST

रालोसपा प्रमुख ने कहा कि नक्सलियों पर नकेल कसने की सख्त आवश्यकता है. नक्सलियों और माओवादियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

उपेन्द्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

नालंदा: रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिले के फतेहपुर पहुंचे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद रोशन कुमार के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें हरसंभव मदद की बात कही. इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाज उनके परिवार के साथ है.

कुशवाहा ने की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय सेना के जवान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो जाते हैं, तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलता है. ठीक उसी तरह से सीआरपीएफ के जवान और अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी उग्रवादियों और नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद होने पर शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.

nalanda
शहीद रोशन कुमार की श्रद्धांजलि पोस्टर

सरकार नक्सलियों पर कसे नकेल
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि नक्सलियों पर नकेल कसने की सख्त आवश्यकता है. नक्सलियों और माओवादियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने शहीद रोशन के परिजनों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनकी हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है.

उपेन्द्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

कैसे हुए शहीद?
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बारसूर इलाके में करीब 6 बजे में कॉन्स्टेबल रोशन कुमार नक्सलियों के प्लांट आईडी की चपेट में आकर शहीद हो गए. सर्च ऑपरेशन से वापस पूसपाल बोदली कैम्प लौट रही टीम में से रोशन कुमार का पैर प्रेशर बम की चपेट में आ गया था.

नालंदा: रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिले के फतेहपुर पहुंचे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद रोशन कुमार के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें हरसंभव मदद की बात कही. इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाज उनके परिवार के साथ है.

कुशवाहा ने की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय सेना के जवान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो जाते हैं, तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलता है. ठीक उसी तरह से सीआरपीएफ के जवान और अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी उग्रवादियों और नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद होने पर शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.

nalanda
शहीद रोशन कुमार की श्रद्धांजलि पोस्टर

सरकार नक्सलियों पर कसे नकेल
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि नक्सलियों पर नकेल कसने की सख्त आवश्यकता है. नक्सलियों और माओवादियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने शहीद रोशन के परिजनों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनकी हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है.

उपेन्द्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

कैसे हुए शहीद?
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बारसूर इलाके में करीब 6 बजे में कॉन्स्टेबल रोशन कुमार नक्सलियों के प्लांट आईडी की चपेट में आकर शहीद हो गए. सर्च ऑपरेशन से वापस पूसपाल बोदली कैम्प लौट रही टीम में से रोशन कुमार का पैर प्रेशर बम की चपेट में आ गया था.

Intro:भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ताओ के साथ फतेहपुर गांव पहुँचे।जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद रौशन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया।Body: इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय सेना के जवानों को आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद होने पर उन्हें शहीद का दर्जा मिलता है ठीक उसी तरह सीआरपीएफ के जवान और अर्ध सैनिक बलों को भी उग्रवादियों और नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद होने पर इन्हें भी सेना के जवानों की तरह शहीद का दर्जा मिले।

बाइट--उपेंद्र कुशवाहा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्रीConclusion:नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर ही उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के फैसले लेना सिर्फ लॉयन ऑर्डर का काम नहीं है इस तरह के फैसले लेने के कई तरीके होते हैं तब जाकर इस जटिल समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं भी खुद इस परिवार के साथ जोड़कर देखता हूं और जो भी राज्य सरकार और भारत सरकार से मदद मिलेगी उसे दिलाने में इस परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।


राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.