नालंदा: बिहार के नालंदा में दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव शुरू (Kundalpur Festival Begins in Nalanda) हुआ. भगवान महावीर का 2621वां जन्म कल्याणक के अवसर पर गुरुवार से दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव की शुरुआत हुई. वहीं, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर (2621th Birth Kalyanak of Lord Mahavir) में महावीर जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर नालंदा खंडहर तक ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
भव्य शोभायात्रा निकाली गई: नालंदा में कोरोना को लेकर 2 साल बाद पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रातः काल भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर नालंदा खंडहर तक ले जाया गया. कुंडलपुर जैन समिति के मंत्री विजय कुमार जैन ने बताया कि महोत्सव में शामिल होने के लिए जैन श्रद्धालु एवं कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी तीर्थ स्थल पर पहुंचे.
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग हुए शामिल: इस उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. कला संग्रह केन्द्र पटना के कलाकारों द्वारा भगवान महावीर के जीवन दर्शन से संबंधित लघु नृत्य नाटिका, कुमार सत्यम मुम्बई द्वारा गजल, लावण्या राज द्वारा कथक नृत्य, दीक्षा तुर मुम्बई द्वारा बालीवुड गायन एवं स्थानीय कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
ये भी पढ़ें- लछुआड़ पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने की भगवान महावीर की पूजा, कहा- यहां शीघ्र रोपवे का होगा निर्माण
ये भी पढ़ें- जमुई: भगवान महावीर के जन्मस्थल पहुंचकर CM नीतीश कुमार ने किया नमन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP