नालंदा(अस्थावां): जिले के बिंद में 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत किसान भवन परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल मे पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान कृषि समन्वयक ने सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए अपनी आय दोगुनी करने के तरीके बताए.
कृषि बिल के बारे में दी विस्तृत जानकारी
प्रभारी कृषि अधिकारी सुबोध कुमार ने किसानों को नये कृषि बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. अनुदानित मूल्य पर बीज वितरण और कृषि यंत्रों पर किसानों को दिये जाने वाली सहायता राशि की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खेतों में पराली जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति खत्म हो जाती है. खेतों में पराली जलाने की पाबंदी के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के कुछ किसान खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में खेतों में पराली जलाने वाले 10 किसानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है.
पराली जलाने वालों को शख्त हिदायत
कृषि अधिकारी ने कहा कि पराली जलाने वाले उन सभी किसानों को तीन साल तक कृषि अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, हार्वेस्टर मालिक को भी सख्त हिदायत दी गई है कि जिस किसान के खेत में हार्वेस्टर मशीन से धान की कटाई की गई है, यदि उस खेत में पराली जलाया गया तो किसान के साथ-साथ हार्वेस्टर मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी.