नालंदाः बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरे मोहल्ले को सील करने के बाद मोहल्ले के सर्वे करने का काम शुरू किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्ले को किया गया सील
वहीं, सर्वे करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मोहल्लावासियों ने असहयोग रवैया अपनाया है. जिसके बाद इलाके में बिहार सैन्य पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया है और मोहल्ला के किसी व्यक्ति को अंदर और बाहर आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.
मोहल्ले के लोगों ने कर्मचारियों के साथ अपनाया असहयोग रवैया
बताया जा रहा है कि सर्वे के लिए जो भी मेजिकल की टीम पहुंची है. उनके साथ मोहल्ले के लोगों ने असहयोग रवैया अपनाया है. वहीं, कई लोगों ने अपने-अपने घरों का दरवाजा तक नहीं खोला. मालूम हो कि सर्वे के बाद पूरे मोहल्ले का स्क्रीनिंग करने का काम भी किया जाएगा और मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाएगा. कोरोना मरीज से संबंधित जो प्रोटोकॉल तैयार किया गया. उस प्रोटोकॉल के तहत पूरी कार्रवाई इस मोहल्ले में भी की जाएगी.