नालंदा: जिले में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दीपनगर गांव में राजगीर जदयू विधायक रवि ज्योति के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से आगामी एमएलसी चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.
'सरकार ने किया है अच्छा काम'
मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि वे लोग आपदा से आने वाले संकटों का निवारण करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साथ पूरे राज्य में जिस तरह से किसानों को राहत राशि पहुंचाई है, यह आलोचना करने वालों को आंख खोल कर देखनी चाहिए. ऐसे में सरकार ने सूची तैयार की, खाता खुलवाया और खाते में राशि ट्रांसफर करने का काम किया है.
विपक्ष पर साधा निशाना
दूसरी तरफ सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी आलोचना करने के बजाए वे लोग अपने बारे में बोलें. हमने जो आपदा में पीड़ितों के लिए काम किया है, उसके लिए उन्हें हमारा शुक्रिया अदा करना चाहिए.