नालंदा: जिले के चंडी थाना इलाके में अपराधियों ने जेडीयू की एक महिला नेता से लूटपाट के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतिका की शिनाख्त जदयू की प्रखंड अध्यक्ष महिला सेल संजू देवी के रूप में हुई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.
मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम
सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग आसपास जुट गए. जिसके बाद इस मामले की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं पटना से एफएसएल की टीम भी जांच में पहुंची और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए पटना ले गई. हत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. वहीं परिजनों की मानें तो कुछ दिन पहले जमीन विवाद की बातकही है.
लूटपाट की आशंका
वहीं इस घटना के दौरान अपराधियों द्वारा करीब 4 लाख की संपत्ति लूटे जाने की बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दुख जताया और कहा कि घटना काफी दुखद है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा.
घर में अकेली थी महिला नेता
बताया गया है कि आज जदयू नेता अपने घर में अकेली थी. परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे तभी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. इस बात की सूचना जब परिवार को मिली तो पुलिस को जानकारी दी और घर में आकर देखा गया तो घर में सामान बिखरा हुआ था. जिसमें कीमती जेवर अपराधी लेकर फरार हो गए थे.