ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में JDU के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - nalanda

परिजनों का आरोप है कि लगातार पुलिस गणेश रविदास को जेल भेजने की धमकी रही थी. पुलिस ने हाजत में रखकर उनके साथ काफी मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई.

मौत
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:35 AM IST

नालंदाः मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में एक बार फिर से पुलिस का क्रूर चेहरा लोगों के सामने आया है. जनता दल यू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास की थाने में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों का आरोप है कि गणेश रविदास की पुलिस हाजत में पीट-पीटकर हत्या की गई है. उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार का सरकार से भरोसा उठ गया है और परिजन आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस पर हत्या का आरोप
दरअसल, नगरनौसा थाना के सैदपुरा गांव निवासी और जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास को पुलिस एक लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाई थी, जहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि थाने में गणेश रविदास पुलिस के टॉर्चर से काफी डरे हुए थे. क्योंकि लगातार पुलिस गणेश रविदास को जेल भेजने की धमकी दे रही थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हाजत में रखकर उसके साथ काफी मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई. शौचालय में रस्सी के बिना कोई फांसी कैसे लगाएगा. लड़की के अपहरण मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

बयान देते परिजन और नगरनौसा थाना एसआई

मृतक के सिर पर है गहरे चोट के निशान
मामले में एसआई का कहना है कि गणेश रविदास ने हाजत के बगल वाले कमरे के पास बने शौचालय की खिड़की में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन गणेश रविदास के सिर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. जिससे मारपीट की आशंका को बल मिल रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार दोषियों पर कार्रवाई, 20 लाख मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नगरनौसा थाना पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि थाना परिसर में आत्महत्या की खबर मिलते ही नालंदा जिला पुलिस अलर्ट पर है. डीएसपी, थानाध्यक्ष और दर्जनों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों को एहतियात के तौर पर नगरनौसा थाने में बुलाया गया. एहतियात के तौर पर फिलहाल पूरे थाना परिसर के आस-पास पुलिस को तैनात कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर एसडीएम हिल्सा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज किया.

नालंदाः मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में एक बार फिर से पुलिस का क्रूर चेहरा लोगों के सामने आया है. जनता दल यू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास की थाने में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों का आरोप है कि गणेश रविदास की पुलिस हाजत में पीट-पीटकर हत्या की गई है. उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार का सरकार से भरोसा उठ गया है और परिजन आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस पर हत्या का आरोप
दरअसल, नगरनौसा थाना के सैदपुरा गांव निवासी और जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास को पुलिस एक लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाई थी, जहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि थाने में गणेश रविदास पुलिस के टॉर्चर से काफी डरे हुए थे. क्योंकि लगातार पुलिस गणेश रविदास को जेल भेजने की धमकी दे रही थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हाजत में रखकर उसके साथ काफी मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई. शौचालय में रस्सी के बिना कोई फांसी कैसे लगाएगा. लड़की के अपहरण मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

बयान देते परिजन और नगरनौसा थाना एसआई

मृतक के सिर पर है गहरे चोट के निशान
मामले में एसआई का कहना है कि गणेश रविदास ने हाजत के बगल वाले कमरे के पास बने शौचालय की खिड़की में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन गणेश रविदास के सिर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. जिससे मारपीट की आशंका को बल मिल रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार दोषियों पर कार्रवाई, 20 लाख मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नगरनौसा थाना पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि थाना परिसर में आत्महत्या की खबर मिलते ही नालंदा जिला पुलिस अलर्ट पर है. डीएसपी, थानाध्यक्ष और दर्जनों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों को एहतियात के तौर पर नगरनौसा थाने में बुलाया गया. एहतियात के तौर पर फिलहाल पूरे थाना परिसर के आस-पास पुलिस को तैनात कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर एसडीएम हिल्सा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज किया.

Intro:नालंदा। जनता दल यू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास के थाना में हुई मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सरकार पर से भरोसा उठ कर दिया है और गिरी परिवार आरोपी थाना प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा 20 लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है। मालूम हो कि गणेश रविदास की कल थाना हाजत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी परेशानी से हत्या की बात कर रहे हैं आप पुलिस द्वारा की गई पिटाई से उसकी मौत बता रहे हैं।


Body:इस घटना के बाद आज शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया । कैमरे की निगरानी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है । घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश देखने को मिला । लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस घटना में एक बार फिर थाना हाजत में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.