नालंदा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर दिए गए टिप्स का असर अब दिखने लगा है. जिसकी वजह से दिवाली के दौरान चाइनीज समान की बिक्री पर काफी बुरा असर देखने को मिल रहा है. बिहारशरीफ के चाइनीज बाजार में मंदी छायी हुई है.
चाइनीज सामान का बहिष्कार
बिहारशरीफ के भरावपर के चाइनीज बाजार के दुकानदार सनी कुमार ने बताया कि दीवाली के दौरान एलईडी लाइट और घर सजाने की लाइट मंगायी गई है. उन्होंने कहा कि दिवाली के सामय कई प्रकार के रंग बिरंगे बल्ब की काफी मांग रहती थी और अच्छी खासी बिक्री भी होती है. जिसे खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती थी. लेकिन इस साल कोरोना के बाद चाइनीज सामान का लोगों की ओर से बहिष्कार करने की घोषणा कर दी गई है.
चाइनीज बाजारों में सन्नाटा
दुकानदारों ने इस बार सजावट के लिए काफी कम चाइनीज समान ही मंगाया था. इसके बाबजूद सामानों की बिक्री नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक महज 25 प्रतिशत ही समान की बिक्री हो पाई है. जबकि इस समय तक समान की इतनी बिक्री हो जाती थी कि सभी लोगो को पूर्ति नहीं कर पाते थे. पिछले साल की अपेक्षा इस साल ग्राहक चाइनीज बाजार में काफी कम संख्या में पहुंच रहे हैं. जिसके कारण दुकानदारों में भी मायूसी छाई हुई है.