नालंदा: बिहार के नालंदा में हत्या (Murder In Nalanda) का एक मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता का अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ गया. गुस्से में आकर पति ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना राहुरी थाना क्षेत्र के पुन्हा गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: छपरा में दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू गोद कर हत्या, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
आरोपी का था भाभी से अवैध संबंध: घटना के संबंध में मृतका का भाई भीम पासवान ने बताया कि कई वर्षों से आरोपी भिखारी पासवान का भाभी से अवैध संबंध था. जिसका पत्नी पचोला देवी विरोध करती थी. जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन मारपीट होती थी. फिर भी लोकलाज के कारण मृतका के परिवार वाले समझा बुझाकर मामला शांत कर देते थे. लेकिन आरोपी पति अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. जिस वजह से मृतका अपने मायके चली आई.
10 दिन पहले मायके से लौटी थी मृतका: मृतका के परिजनों ने 10 दिन पूर्व ही दोनों पति-पत्नी के बीच सुलह कराके वापस ससुराल भेज दिया. लेकिन आरोपी पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध जारी रहा. ऐसे में दोनों के बीच एक बार फिर मारपीट होने लगी और गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद से आरोपी पति और ससुराल के सभी लोग फरार है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी.
बेड पर पड़ा था मृतका का शव: पुलिस जब घर पहुंची तो घर के गेट पर कुंडी लगा हुआ था. पुलिस ने दरवाजा खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो महिला का शव बेड पर लावारिस पड़ा था. मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक महिला के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी.
"मेरे बहन के पति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था. वह पैसे कमाकर भी अपनी भाभी को देता था. जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच मारपीट होते रहती थी. दोनों के पांच बच्चे थे, जिनमें दो बेटा और तीन बेटी थी. पुलिस ने सूचना दी कि उसकी हत्या हो गयी है. पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया है" -भीम पासवान, मृतका का भाई.