नालंदा: बिहार के नालंदा में सरकार द्वारा हर घर में शौचालय निर्माण कराने का दावा फेल होता नजर आ रहा है. सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र हरनौत के तेलमर में ये दावा खोखला साबित हुआ है. जहां शौचालय नहीं रहने के कारण दामाद ने ससुराल आने से इंकार कर दिया और दो साल से पत्नी को मायके में छोड़ दिया. लड़की के परिवार वाले जब शादी कराने वाले रिशतेदार से पूछताक्ष करने पहुंचे तो उसने साफ तौर पर कहा कि जब तक शौचालय नहीं बनेगा दामाद ससुराल नहीं आएंगे.
शौचालय के विवाद में लड़की के पिता की पिटाई: वहीं लड़की के पिता और रिशतेदार के बीच इस बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. रिशतेदार के यहां गए लड़की के पिता लड्डू राम को लाठी-डंडे और रॉड से मारकर जख्मी कर दिया गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जख्मी का इलाज चल रहा है.
दो साल पहले की थी बेटी की शादी: घटना के संबंध में पीड़ित की पत्नी ने बताया कि दो साल पहले अपनी बेटी जूही की शादी पटना सिटी निवासी विक्की कुमार से की थी. शादी के बाद लड़के को जब पता चला कि ससुराल में शौचालय नहीं है तो उसने ससुराल आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों परिवार में विवाद उतपन्न हो गया और उसके बाद लड़का पक्ष की ओर से केश भी दायर कर दिया गया.
"इस मामले में आज शादी कराने वाले रिशतेदार से पूछताक्ष करने गए तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जब तक शौचालय नहीं बनाओगे तब तक दामाद नहीं आएगा. इसी बीच दोनो में बहस हुई और उन्होंने मेरे पति के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए. फिलहाल मेरी बेटी बीए पार्ट 1 की परीक्षा दे रही है."-पीड़ित की पत्नी
पढ़ें-Nalanda Crime: गोतिया के साथ हुए जमीन विवाद में फायरिंग, दो सगे भाईयों को लगी गोली.. एक की मौत