नालंदा: बिहार में शराब पीने से मना करने के विवाद में कईयों के घर उजड़ गए. एक बार फिर बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र (Rahui police station) से शराब को लेकर हुए विवाद में हत्या (Husband killed wife In Nalanda) का मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया तो, उसे मौत के घाट उतार दिया गया. दारू पीने से मना करना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने अनपी बेटी के सामने ही पत्नी की मार-मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद महिला की मासूम बेटी ने पूरी दास्तान रो-रोकर सुनाई.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत
5 साल की बेटी घटना की चश्मदीद गवाहः बताया जाता है कि रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार की रात शराबी पति कौशल यादव ने अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ, जब महिला की बेटी ने सारी बात अपने ननिहाल वालों को बताई. मृतक की 5 साल की बेटी तनु घटना की चश्मदीद गवाह है, जिसने अपनी मां को तड़प-तड़प कर मरते देखा. बच्ची ने पुलिस को रो-रोकर बताया कि पिता ने लाठी से पीट-पीटकर मां की जान ले ली. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
शराब पीने का पत्नी ने किया था विरोधः वहीं, घटना के बाद आरोपी पति फरार है. पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी मृतक के पिता किशोर यादव ने बताया कि 2016 में उन्होंने बेटी की शादी की थी. उसकी दो बटियां हुईं. लेकिन शादी के बाद दामाद शराबी निकला. घटना की खबर सुनकर जब वो लोग वहां पहुंचे तो 5 साल की तनु और उसकी 3 साल की छोटी बहन शव से लिपट कर रो रही थी. मासूम तनु ने बताया कि रात में पिता नशे में धुत होकर आए थे, शराब पीने का विरोध करने पर मां से झगड़ा करने लगे. उसी दौरान लाठी से पीट पीटकर उन्हें मार डाला.
वहीं, इस मामले में रहुई थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. महिला के परिजनों ने पति पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोपी पति फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP