नालंदा: बिहार के नालंदा में तालाब की खुदाई के दौरान सैकड़ों साल पुराना बेशकीमती काली पत्थर की मूर्ति निकली है. मामला सारिलचक गांव के तारसिंह पोखर की है. जानकारी के अनुसार नालंदा थाना क्षेत्र के सारिलचक गांव के तारसिंह पोखर की खुदाई में काली पत्थर की प्राचीन मूर्ति मिली. इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मूर्ति को बरामद कर सुरक्षित थाने ले आई.
ये भी पढ़ें- बांकाः तालाब खुदाई के दौरान 1000 साल पुरानी मूर्ति बरामद
पोखर से खुदाई में बरामद हुई काली पत्थर की मूर्ति: थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि तारसिंह पोखर की खुदाई में एक मूर्ति मिली है. जिसे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा खुदाई का कार्य कर रहे लोगों की मिलीभगत से स्मगलिंग करने के उद्देश्य से छुपा दिया गया है. इसी दौरान पुलिस ने मूर्ति की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू की और पुरातत्व विभाग को भी इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस मूर्ति की बरामदगी के लिए जांच में जुटी. जांच के दौरान पुलिस ने मूर्ति को बरामद कर थाने में सुरक्षित ले आई.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति की तस्करी करने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि नालंदा संग्रहालय के सहायक अधीक्षक पुरातत्वविद को मूर्ति सौंप दिया जाएगा. एक वर्ष पूर्व भी उक्त तालाब की खुदाई में काफी बेशकीमती प्रतिमा मिली थी. हालांकि, मूर्ति काफी पुराना बताया जाता है. जिसे संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
"मूर्ति की तस्करी करने वालों की पहचान की जा रही है. नालंदा संग्रहालय के सहायक अधीक्षक को मूर्ति सौंप दिया जाएगा. एक वर्ष पूर्व भी उक्त तालाब की खुदाई में काफी बेशकीमती प्रतिमा मिली थी. मूर्ति काफी पुराना बताया जाता है. संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है. जांच की जा रही है."- थानाध्यक्ष