ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti : नालंदा में हालात सामान्य, घर से मंदिर पहुंचकर लोगों ने की पूजा अर्चना

बिहार के नालंदा में धीरे-धीरे ही सही पर जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. जिसका नजारा आज देखने को मिला. लोग आराम से घर से बाहर निकलकर हनुमान मंदिर पूजा करने पहुंचे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

nalanda Etv Bharat
nalanda Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 5:50 PM IST

मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु.

नालंदा : रामनवमी के बाद बिहार के नालंदा के बिहारशरीफ और रोहतास के सासाराम में जमकर हिंसा देखने को मिली थी. हालांकि अब धीरे-धीरे स्थिति बेहतर हो चुकी है. इसका नजारा बिहारशरीफ में देखने को मिला. जो लोग अबतक खौफ के साए में जी रहे थे वो हनुमान जयंती पर पाठ करने के लिए घर के बाहर (Hanuman Jayanti Celebration In Nalanda) निकले.

ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti: नालंदा और सासाराम में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद, हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट

लोगों ने मंदिरों में जाकर की पूजा : बिहारशरीफ के कई हनुमान मंदिरों में भक्तों पूजा अर्चना और पाठ करते नजर आए. हालांकि पिछले सालों की तुलना में लोगों की संख्या कम नजर आ रही थी. वैसे प्रशासन की तरफ से विभिन्न मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिससे लोग बेखौफ होकर पूजा कर सकें.

SDO-DSP ने रात में लगायी गश्ती : नालंदा प्रशासन कोई भी जोखिम लेने को तैयार नहीं है. रामनवमी जैसी परिस्थिति ना बने इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद एसडीओ-डीएसपी पूरे सवेदनशील इलाके में रात्रि में भी गश्त करते दिखे थे. कोई भी शरारती तत्व व्यवधान ना डाले इसकी व्यवस्था की गयी थी.

धनेश्वरघाट मंदिर पहुंचे भक्त : इसी बीच ईटीवी भारत की टीम बिहार शरीफ शहर के धनेश्वरघाट मंदिर पहुंची. यहां कुछ लोग पूजा-पाठ करते और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते नजर आए. इसमें खास बात यह थी कि महिलाओं की संख्या भी यहां देखने को मिली. हालांकि पिछले साल की तुलना में हनुमान जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम नजर आयी.

Hanuman Jayanti
भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेते श्रद्धालु.

''हनुमान जयंती पर श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. पहले हजारों की संख्या में आज के दिन लोग आते थे. पर रामनवमी के दौरान गगन्दीवान में हुई हिंसा का असर श्रद्धालुओं पर दिख रहा है. हालांकि पुलिस की व्यवस्था मंदिर परिसर में की गयी है. धनेश्वरघाट मंदिर शहर का काफी पुराना मन्दिर है. इसका निर्माण 250 वर्ष पूर्व किया गया था, जबकि इसमें भगवान हनुमान की मूर्ति 1947 में स्थापित की गई थी.''- कृष्ण पांडेय, मंदिर के पुजारी

''यह काफी पुराना मंदिर है. पहले हनुमान जयंती पर काफी संख्या में लोग आते थे. पर रामनवमी के बाद जैसा माहौल बना उस कारण से इसबार कम लोग आए हैं. लोग बाहर तो निकल रहे हैं पर उनके मन में थोड़ा डर जरूर है. पुलिस की काफी चुस्त व्यवस्था है.''- कौशलेंद्र कृष्ण पांडेय, श्रद्धालु

8 अप्रैल तक इंटरनेट बंद : अगर वर्तमान में बिहार शरीफ की स्थिति की बात की जाए तो हालात काफी सामान्य हो चुके हैं. लेकिन धारा 144 अभी भी लागू है. फिलहाल बिहार शरीफ में हुए उपद्रव को लेकर 8 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.

मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु.

नालंदा : रामनवमी के बाद बिहार के नालंदा के बिहारशरीफ और रोहतास के सासाराम में जमकर हिंसा देखने को मिली थी. हालांकि अब धीरे-धीरे स्थिति बेहतर हो चुकी है. इसका नजारा बिहारशरीफ में देखने को मिला. जो लोग अबतक खौफ के साए में जी रहे थे वो हनुमान जयंती पर पाठ करने के लिए घर के बाहर (Hanuman Jayanti Celebration In Nalanda) निकले.

ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti: नालंदा और सासाराम में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद, हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट

लोगों ने मंदिरों में जाकर की पूजा : बिहारशरीफ के कई हनुमान मंदिरों में भक्तों पूजा अर्चना और पाठ करते नजर आए. हालांकि पिछले सालों की तुलना में लोगों की संख्या कम नजर आ रही थी. वैसे प्रशासन की तरफ से विभिन्न मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिससे लोग बेखौफ होकर पूजा कर सकें.

SDO-DSP ने रात में लगायी गश्ती : नालंदा प्रशासन कोई भी जोखिम लेने को तैयार नहीं है. रामनवमी जैसी परिस्थिति ना बने इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद एसडीओ-डीएसपी पूरे सवेदनशील इलाके में रात्रि में भी गश्त करते दिखे थे. कोई भी शरारती तत्व व्यवधान ना डाले इसकी व्यवस्था की गयी थी.

धनेश्वरघाट मंदिर पहुंचे भक्त : इसी बीच ईटीवी भारत की टीम बिहार शरीफ शहर के धनेश्वरघाट मंदिर पहुंची. यहां कुछ लोग पूजा-पाठ करते और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते नजर आए. इसमें खास बात यह थी कि महिलाओं की संख्या भी यहां देखने को मिली. हालांकि पिछले साल की तुलना में हनुमान जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम नजर आयी.

Hanuman Jayanti
भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेते श्रद्धालु.

''हनुमान जयंती पर श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. पहले हजारों की संख्या में आज के दिन लोग आते थे. पर रामनवमी के दौरान गगन्दीवान में हुई हिंसा का असर श्रद्धालुओं पर दिख रहा है. हालांकि पुलिस की व्यवस्था मंदिर परिसर में की गयी है. धनेश्वरघाट मंदिर शहर का काफी पुराना मन्दिर है. इसका निर्माण 250 वर्ष पूर्व किया गया था, जबकि इसमें भगवान हनुमान की मूर्ति 1947 में स्थापित की गई थी.''- कृष्ण पांडेय, मंदिर के पुजारी

''यह काफी पुराना मंदिर है. पहले हनुमान जयंती पर काफी संख्या में लोग आते थे. पर रामनवमी के बाद जैसा माहौल बना उस कारण से इसबार कम लोग आए हैं. लोग बाहर तो निकल रहे हैं पर उनके मन में थोड़ा डर जरूर है. पुलिस की काफी चुस्त व्यवस्था है.''- कौशलेंद्र कृष्ण पांडेय, श्रद्धालु

8 अप्रैल तक इंटरनेट बंद : अगर वर्तमान में बिहार शरीफ की स्थिति की बात की जाए तो हालात काफी सामान्य हो चुके हैं. लेकिन धारा 144 अभी भी लागू है. फिलहाल बिहार शरीफ में हुए उपद्रव को लेकर 8 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.