नालंदा: जिले में सरकारी स्कूल का भवन भगवान भरोसे है. यहां के चैनपुरा गांव का उर्दू प्राथमिक विद्यालय का कुछ हिस्सा अचानक जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दी. हालांकि, इसमें में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दरअसल, बिहार शरीफ मुख्यालय से 4 किमी दूर चैनपुरा गांव का उर्दू प्राथमिक विद्यालय जर्जर होने का कारण अचानक भवन की दीवार गिर गई. ऊपर वाले का शुक्र है कि मुहर्रम होने की वजह से स्कूल बंद था. वरना किसी दर्दनाक घटना को अंजाम दे सकता था.
बाल-बाल बचे लोग
स्थानीय लोग बताते हैं कि उनका बच्चा स्कूल के निकट खेल रहा था. तभी स्कूल की दीवार गिरने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को वहां से हटाया. उन्होंने कहा कि इस जर्जर स्कूल की शिकायत कई बार प्रशासन और स्थानीय विधायक को की गई है. लेकिन, आश्वासन के नाम पर आजतक कुछ नहीं मिला है.
स्कूल में कुल इतने बच्चे
बता दें कि इस स्कूल में क्लास एक से पांचवीं तक की पढ़ाई होती है. कुल मिलाकर 150 बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं. भवन की बद्तर स्थिति को देखते हुए शिक्षक बच्चों को स्कूल के बाहर ही पढ़ाया करते हैं.