नालंदा: जिले में आई अचानक धूलभरी आंधी और मूसलाधार बारिश में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नूरसराय प्रखंड के दो अलग- अलग गांव में घटित हुई है. शेरपुर गांव में वज्रपात से जहां 3 युवकों की मौत हो गई वहीं, अजयपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तो एक व्यक्ति घायल हो गया.
शेरपुर में हुए घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बरसात में पास के तालाब में नहाने गये थे. इसी दौरान वज्रपात तीनोंं के ऊपर गिर पड़ा. इससे गणेश कुमार, रौशन कुमार और विवेक कुमार की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गांव के ही तैराक की मदद से तालाब से तीनों शवों को बाहर निकाला गया. वहीं, परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है क्योंकि तीनों युवकों के आंख और कान से खून निकलने की बात सामने आया है. हालांकि प्रशासन ने वज्रपात से ही चारो की मौत होने की पुष्टि की है.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
वहीं, नूरसराय प्रखंड के अजयपुर गांव में भी आसमानी आफत से अजय मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. अब तक वज्रपात से नूरसराय प्रखंड में 4 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने चारो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.