ETV Bharat / state

दरभंगा में डूबने से चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा - दरभंगा में डूबने से चार बच्चों की मौत

खेलने के लिए घर से निकले बच्चे जब देर शाम घर नहीं लौटे तो उनकी तालाश की गई लेकिन वो नहीं मिले. अब चारों मासूमों का शव गांव में एक साथ देखकर हर कोई गमगीन है. पढ़ें पूरी खबर...

व
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 12:05 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र (Singhwada police station) के मिर्जापुर जगनी टोला के चार लापता बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नटा पसर गया है. स्थानीय लोग बच्चे की डूबने से मौत (Four children died BY drowning in Darbhanga) की आशंका जाहिर कर रहे हैं. ये बच्चे बुधवार की शाम से ही लापता थे, जिनकी खोज की जा रही थी लेकिन आज अहले सुबह ही चारों का शव बरामद हुआ. जिसके बाद उनके घरों में कोहराम मचा गया.

ये भी पढ़ेंः तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम

देर शाम तक घर नहीं लौटे बच्चेः बताया जाता है कि बुधवार की शाम चारों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. जब देर शाम तक चारों घर नहीं लौटे तो परिजनों के द्वारा बच्चे की खोज शुरू हुई और गांव के पश्चिम कोच्ही बांध के भींडा पर लापता बच्चों का कपड़ा बरामद हुआ. लेकिन आज अहले सुबह चारों का शव बरामद हुआ है, लोगों को आशंका है कि खेलते-खेलते चारों बच्चे गड्ढे में चले गए और उनकी डूबने से मौत हुई होगी.

शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरूः बच्चों की पहचान स्व.सदरे आलम अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी, नुर आलम अंसारी के पुत्र नफीस अंसारी, मुख्तार अंसारी के पुत्र मोहम्मद ईरशाद और राजू सिकलगर के पुत्र मोनू सिकलगर के रूप में की गई है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

घर से खेलने निकले थे बच्चेः वहीं, स्थानीय ग्रामीण मो. जावेद ने कहा कि चारों बच्चे चार बजे से अपने अपने खेलने के निकले थे. देर शाम जब चारों बच्चे घर नहीं लौटे तो मस्जिद के माइक से चारों बच्चे की लापता होने की जानकारी ग्रामीणों को दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी. जब गांव के पश्चिम कोचही बांध के पास ग्रामीण पहुंचे तो देखा की चारों बच्चों का कपड़ा बांध पर रखा हुआ है. लेकिन वहां कोई बच्चा नहीं है. वहीं, अहले सुबह जब बच्चों की फिर से खोजबीन शुरू हुई तो, उनका का शव पानी मे मिला.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र (Singhwada police station) के मिर्जापुर जगनी टोला के चार लापता बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नटा पसर गया है. स्थानीय लोग बच्चे की डूबने से मौत (Four children died BY drowning in Darbhanga) की आशंका जाहिर कर रहे हैं. ये बच्चे बुधवार की शाम से ही लापता थे, जिनकी खोज की जा रही थी लेकिन आज अहले सुबह ही चारों का शव बरामद हुआ. जिसके बाद उनके घरों में कोहराम मचा गया.

ये भी पढ़ेंः तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम

देर शाम तक घर नहीं लौटे बच्चेः बताया जाता है कि बुधवार की शाम चारों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. जब देर शाम तक चारों घर नहीं लौटे तो परिजनों के द्वारा बच्चे की खोज शुरू हुई और गांव के पश्चिम कोच्ही बांध के भींडा पर लापता बच्चों का कपड़ा बरामद हुआ. लेकिन आज अहले सुबह चारों का शव बरामद हुआ है, लोगों को आशंका है कि खेलते-खेलते चारों बच्चे गड्ढे में चले गए और उनकी डूबने से मौत हुई होगी.

शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरूः बच्चों की पहचान स्व.सदरे आलम अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी, नुर आलम अंसारी के पुत्र नफीस अंसारी, मुख्तार अंसारी के पुत्र मोहम्मद ईरशाद और राजू सिकलगर के पुत्र मोनू सिकलगर के रूप में की गई है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

घर से खेलने निकले थे बच्चेः वहीं, स्थानीय ग्रामीण मो. जावेद ने कहा कि चारों बच्चे चार बजे से अपने अपने खेलने के निकले थे. देर शाम जब चारों बच्चे घर नहीं लौटे तो मस्जिद के माइक से चारों बच्चे की लापता होने की जानकारी ग्रामीणों को दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी. जब गांव के पश्चिम कोचही बांध के पास ग्रामीण पहुंचे तो देखा की चारों बच्चों का कपड़ा बांध पर रखा हुआ है. लेकिन वहां कोई बच्चा नहीं है. वहीं, अहले सुबह जब बच्चों की फिर से खोजबीन शुरू हुई तो, उनका का शव पानी मे मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.