नालंदा: झारखंड में लगातार हो रही बारिश का असर यहां भी देखने को मिल रहा है. जिले की अधिकांश नदियां उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर (Water Level of Rivers) में तेजी से वृद्धि हो रही है. जिससे बिहार शरीफ शहर के निचले इलाके के करीब आधा दर्जन मोहल्ले में बाढ़ का पानी (Flood Water) घुस गया है.
ये भी पढ़ें- Nalanda Flood: बांध टूटने से घरों में घुसा पानी, लोगों ने छत को बनाया ठिकाना
नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण आधा दर्जन प्रखंडों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पानी में डूब चुकी है. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पंचाने नदी के जलस्तर में हो रही तेजी से वृद्धि के कारण नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के सोहसराय सोहडीह, सलेमपुर और आशा नगर समेत कई अन्य मोहल्लों के कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके अलावा रहुई प्रखंड के हवनपुरा, मथुरापुर सहित कई गांव जलमग्न हो गए है.
ये भी पढ़ें- सुशासन बाबू के गृह जिला में आज तक नहीं बनी सड़क, नाव पर हो रही दुल्हन की विदाई
लोकायन नदी के कारण हिलसा अनुमंडल के हिलसा, कराई परसुराय प्रखंड के दर्जनों गांव में पानी भर गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जिले के बिंद और अस्थावां प्रखंड भी बाढ़ की चपेट में है. जिसके कारण खेतो में पूरा पानी भर गया है.
आपको बताएं कि पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से लोकायन समेत कई नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि हो गई है. इस कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. लोगों को डर है कि अगर नदियों का जल स्तर इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो कई स्थानों पर तटबंध टूट भी सकता है.