नालंदाः सोमवार का दिन सड़क हादसों का दिन रहा. जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र इलाके के पंचलोवा गांव की है. जहां ट्रैक्टर के पलट जाने से दो लोंगो की मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों ने बताया कि पंचलोवा गांव में किसान खेत जोतने ट्रैक्टर से जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे दो किसानों की मौत हो गई.
अज्ञात वाहन बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
वहीं हैदर चक गांव में मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे दो लोगों को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पावापुरी में बस ने बाइक सवार को कुचला
फिलहाल पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक और घटना पावापुरी थाना क्षेत्र इलाके के चोरसुआ में घटी जहां अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.