नालंदा(बिहार शरीफ): बिहार में मानसून की बारिश शुरु हो चुकी है. बारिश से एक ओर जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी बिहार शरीफ के साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. पहली बारिश ने ही सफाई दावे के सभी पोल को खोलकर रख दिया है.
'पैदल चलना भी दूभर'
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार शरीफ शहर के वार्ड संख्या 22 शिवपुरी मोहल्ला में बारिश के कारण पूरा सड़क कीचड़मय हो गया. जिस वजह से वाहनों से चलना तो दूर की बात है. यहां पैदल चलना भी दूभर कार्य है. लोगों ने बताया कि बारिश से गर्मी से रहात तो जरूर मिली. लेकिन सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है. कई बार नगर निगम में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. बावजूदअब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पाया है. बरसात के दिनों में लोगो की परेशानी बढ़ जाती है.
'सफाई के लिए तैयार किया गया है नाला गैंग'
इस मामले पर नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बरसात को देखते हुए साफ सफाई का विशेष इंतजाम किया गया था. नगर निगम क्षेत्र में मशीन और मैनुअल व्यवस्था साफ सफाई के लिए की गई है. शहर के नालों की सफाई के लिए नाला गैंग भी तैयार किया गया है. इस गैंग में 50 से 55 सफाईकर्मी को काम पर लगाया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनती है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन, बारिश रुकने के बाद पानी की निकासी हो जाती है.