नालंदा: जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है. मृतक का नाम योगेंद्र चौरसिया (45 साल ) है, जो नोएडा में रहता था. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 14 हो गई है.
नोएडा से लौटा था बिहार
बताया जाता है कि योगेंद्र अस्थावां थाना के जीयर गांव का रहने वाला था जो नोएडा में रहता था. लॉकडाउन के बीच वह 20 मई को अपने घर वापस लौटा था. इसके बाद उसे गांव के ही पंचायत सरकार भवन अस्थावां के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां उसकी तबीयत खराब हुई. फिर उसे 24 मई को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
सांस फूलने की थी शिकायत
डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना जांच के लिए योगेंद्र का सैंपल लिया गया था और पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ही ट्रू नेट के माध्यम से उसकी कोरोना जांच हुई. जिसमें उसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के कन्फर्मेशन के लिए सैंपल को पटना भेजा गया, जहां रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि योगेंद्र को सांस फूलने की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.