नालंदा: बिहार के नालंदा में मामूली विवाद (Firing In Minor Dispute In Nalanda) में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. पड़ोसी से कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले और गोलीबारी भी की गई. घटना में 3 लोग जख्मी हुए हैं. मामला बेन थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव का है.
पढ़ें- आरा में शिवसेना जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से गोली और मैगजीन बरामद
मामूली विवाद में नालंदा में फायरिंग: पीड़ित पक्ष का कहना है कि कोई विवाद नहीं था. सिर्फ घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया था. उसके बाद पड़ोसी लाठी-डंडे के साथ पहुंच गया. उसके साथ और भी लोग थे. सभ ने हमला कर दिया. घर के सभी सदस्यों को पीटा गया और गाली गलौज की गई. इसी बीच एक युवक पर पड़ोसी ने गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक मुकेश को आनन-फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
3 लोग जख्मी: लाठी-डंडे से हमले में महिला समेत कुल तीन लोग जख्मी हुए हैं. मामूली रूप से घायलों का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि घर के पास कचरा फेंकने से मना करने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था. उसी बात को लेकर पड़ोसी युवक ने गोली मार दी.
"मामूली विवाद में गोली मार दिया. लोकेंद्र ने गोली मारी है. कोई विवाद नहीं था. गोतिया भाई है."- मुकेश कुमार, घायल युवक
पुलिस कर रही जांच: पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि घर के पास लोकेंद्र ने कचरा फेंक दिया था. मना करने पर उसकी भाभी अंजू देवी और विकास के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. लोकेंद्र के परिवार से पड़ोसी के बीच दो दिनों से विवाद चल रहा था और आज उसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.