नालंदा: शराबबंदी वाले बिहार में दो गुट आपस में शराब बेचने के लिए गोलीबारी कर रहे हैं. शराब माफियाओं के बीच यह वर्चस्व की लड़ाई नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकरी गांव में घटित (Firing In Nalanda) हुई है. इस गोलीबारी की शिकार एक मासूम बच्ची बन गयी. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में गांव में दहशत का मौहाल है. करीब पांच से छह राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: Firing In Patna: चली गोली.. किशोर की मौत.. मां बोली- 'हत्या हुई लेकिन'
इलाके में शराब बेचने के लिए गोलीबारी: जानकारी के मुताबिक करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शराब माफियाओं के दो गुट इलाके में शराब बेचने को लेकर आपस में भिड़ गए हैं. इसी मामले को लेकर शनिवार को एक गुट के बदमाशों ने शराब के नशे में धुत होकर पहले पकरी गांव के बाहर दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद गांव में पहुंचकर रिहायाशी इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी शुरू होते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए भागने लगे.
गोलीबारी में बच्ची समेत दो घायल: गोलीबारी के दौरान एक बच्ची और एक किशोर घायल हो गया. वो दोनों घटना के वक्त आग ताप रहे थे. गोली बच्ची के पैर में लगी है. जबकि किशोर को पैर में गोली छूते हुए निकल गयी. गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद बच्ची को परिजन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी.
सूचना के घंटों बाद पहुंची पुलिस: जख्मी की पहचान पकरी गांव निवासी मुन्ना गोप की 08 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी और लाला गोप उर्फ लालजी के 16 वर्षी पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना को नशे में धुत अपराधियों ने अंजाम दिया है. उन्होंने पर पुलिस पर आरोप लगाया कि मामले की सूचना देने के बाद भी पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची थी. उनका यह भी कहना था कि इलाके में शाम होते ही शराबियों का जामवड़ा लग जाता है.
"जख्मी के फर्द बयान पर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर तलाश में जुटी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. मामले की जांच चल रही है" -दीपक कुमार, थानाध्यक्ष