नालंदा: जिला के बिंद थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में आग से करीब 50 हजार रूपये की गेहूं की तैयार फसल जलकर खाक हो गयी. सोमवार की दोपहर अचानक कुशहर गांव निवासी रोहन महतो (16 डिसमिल), सुरेन्द्र प्रसाद (16 डिसमिल) और नरेश महतो (10 डिसमिल) के खेत में आग लग गई. जिससे गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 10 बीघा गेहूं जलकर राख
50 हजार की संपति जलकर खाक
पीड़ित किसान रोहन महतो ने बताया कि अचानक खेत में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दी. खेत जाकर देखा तो फसल जल रही थी. महीनों की मेहनत पूंजी सब बेकार हो गयी और देखते ही देखते फसल जलकर राख हो गई. अगलगी में करीब 50 हजार की संपति बर्बाद हो गयी.
ये भी पढ़ें- झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, 200 बोझा गेहूं के साथ हजारों की संपत्ति जलकर राख
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
ग्रामीणों ने आनन-फानन में मोटर चालू कर काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गांव के अधिकांश किसानों की फसल जलकर राख हो जाती. ग्रामीणों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी है.