नालंदा: बिहार के नालंदा में अचानक एक कार में आग लग (car caught fire in Nalanda) गई. जिसके बाद कार धू-धूकर जलने लगी. बताया जा रहा है कि कार में आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. घटना बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित डीटीओ कार्यालय के पास का है. घटना के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें- VIDEO: नवादा में चलती कार बीच सड़क बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार 4 लोग
आग पर नहीं पाया जा सका काबू: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र डीटीओ कार्यालय के पास अचानक एक कार आग की तेज लपटों के साथ जलने लगी. हादसे में कार चालक की जान जा सकती थी. लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से कार चालक को बचा लिया गया. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद कार में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका. जिससे कार जलकर राख हो गई. इस दौरान कार को जलता हुआ छोड़कर लोग इलाके को पूरी तरह खाली करके भाग गए थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो : कार में आग लगने की घटना के बाद कुछ लोगों ने इस घटना की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद वीडियो सोशल माडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं लगाया जा सका है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: दूल्हा-दुल्हन की कार में अचानक लग गई आग, बाल-बाल बचे नवदंपति