ETV Bharat / state

Nalanda News: नालंदा रेलवे कारखाना में लगी भीषण आग, दो कोच जलकर राख - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा में रेलवे कारखाना में आग लग गई है. स्क्रैप कोच में भीषण आग में दो कोच जलकर राख हो गई. इससे रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया. कर्मियों के द्वारा कटिंग के दौरान कोच में आग लग गई. इसमें रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा स्क्रैप कोच में भीषण आग
नालंदा स्क्रैप कोच में भीषण आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 11:06 PM IST

नालंदा रेलवे कारखाना में लगी आग

नालंदा: बिहार के नालंदा के हरनौत स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना (हरेका) में उस समय अफरातफरी मच गई. जब गुरुवार को रेल कारखाना परिसर में स्थित स्क्रैप कोच में आग लग गई. आग इतना भयंकर थी कि आसमान में धुएं का गुबार छाया रहा. करीब आधे घंटे तक लोग एक दूसरे को देख नहीं पा रहे थे. कर्मियों ने बताया कि जो डब्बा मरम्मती के लिए आता है. उसे ठेकेदार के द्वारा कर्मियों के द्वारा कटिंग की जाती है. कटिंग के दौरान ही लापरवाही से कोच में आग लग गई. इस घटना में दो कोच जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें: Fire In Nalanda: नालंदा में डीजल भरी पांच ड्राम में लगी आग, छह घर जलकर राख

नालंदा रेलवे कारखाना में लगी आग: कारखाना में भीषण आग की सूचना दमकल कर्मी को दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. कारखाना कर्मियों ने बताया कि इस तरह की घटना दुर्घटनाएं कारखाना में हमेशा होती रहती है. हालाकि कारखाना में लगी आग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दो कोच जलकर गई है. कोच से धुएं का गुबार उठ रहा है.

रेल अधिकारी घटना से अजान: घटना को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक से जब बात की गई तो उन्होंने डिप्टी सीएमई से बात करने को कहा. जब डिप्टी सीएमइ से बात की गई तो उन्होंने अपने अधीनस्थ अन्य कर्मियों से बात करने को कहा. घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बचते रहे. इसके पूर्व भी लापरवाही के चलते भयंकर आग लगी थी. जिसमें कई लाख रुपये का नुकसान हुआ था. इस बार भी आग लगने से स्क्रैप जलकर राख हो गया. जिसके चलते रेल विभाग को कई लाख रुपये का चूना लगा है.

नालंदा रेलवे कारखाना में लगी आग

नालंदा: बिहार के नालंदा के हरनौत स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना (हरेका) में उस समय अफरातफरी मच गई. जब गुरुवार को रेल कारखाना परिसर में स्थित स्क्रैप कोच में आग लग गई. आग इतना भयंकर थी कि आसमान में धुएं का गुबार छाया रहा. करीब आधे घंटे तक लोग एक दूसरे को देख नहीं पा रहे थे. कर्मियों ने बताया कि जो डब्बा मरम्मती के लिए आता है. उसे ठेकेदार के द्वारा कर्मियों के द्वारा कटिंग की जाती है. कटिंग के दौरान ही लापरवाही से कोच में आग लग गई. इस घटना में दो कोच जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें: Fire In Nalanda: नालंदा में डीजल भरी पांच ड्राम में लगी आग, छह घर जलकर राख

नालंदा रेलवे कारखाना में लगी आग: कारखाना में भीषण आग की सूचना दमकल कर्मी को दी गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. कारखाना कर्मियों ने बताया कि इस तरह की घटना दुर्घटनाएं कारखाना में हमेशा होती रहती है. हालाकि कारखाना में लगी आग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दो कोच जलकर गई है. कोच से धुएं का गुबार उठ रहा है.

रेल अधिकारी घटना से अजान: घटना को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक से जब बात की गई तो उन्होंने डिप्टी सीएमई से बात करने को कहा. जब डिप्टी सीएमइ से बात की गई तो उन्होंने अपने अधीनस्थ अन्य कर्मियों से बात करने को कहा. घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बचते रहे. इसके पूर्व भी लापरवाही के चलते भयंकर आग लगी थी. जिसमें कई लाख रुपये का नुकसान हुआ था. इस बार भी आग लगने से स्क्रैप जलकर राख हो गया. जिसके चलते रेल विभाग को कई लाख रुपये का चूना लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.