नालंदा: बिहार के नालंदा में युवती की लाश बरामद की गई. कराय परसूराय थाना क्षेत्र में घर से युवती की संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि पुलिस वालों के अनुसार मामले की तफ्तीश जारी है. इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि बड़ी बहन का पति यानि जीजा से तंग आकर साली ने खुदकुशी की है.
ये भी पढ़ें- Begusarai Murder: मंगलवार से लापता 5 साल के बच्चे का शव बरामद, पुलिस ने कहा- खुरपी से गला रेतकर की गई हत्या
युवती का शव बरामद: नालंदा की एक युवती अपनी बड़ी बहन के पति से काफी परेशान हो गई. जिसके बाद उसने खुद ही सुसाइड कर ली. परिजनों के अनुसार बड़ी बेटी ने गांव के ही युवक लीलमनी कुमार (पुत्र राज बलम प्रसाद) से प्रेम विवाह किया था. अपने ससुराल आने जाने के दौरान बहनोई लीलमनी कुमार ने साली अंशु कुमारी को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ दुर्वव्यहार किया. इतना ही नहीं, उसने युवती के साथ वीडियो बनाकर भी अपने पास रख लिया. तभी से जीजा उसे ब्लैकमेल किया करता था.
युवती ने की आत्महत्या: अपने जीजा से युवती काफी परेशान हो गई थी. आरोप है कि मानसिक रूप से परेशान युवती काफी आहत हो गई और सुसाइड कर लिया. इधर, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवती के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इस नोट में अपने मौत की जिम्मेदार अपने बहनोई को बताया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा की तलाशी करने में जुट गई है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
"युवती के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इस नोट में अपने मौत की जिम्मेदार अपने बहनोई को बताई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा की तलाशी करने में जुट गई है.".- दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, कराय परसुराय थाना